दो बच्चों की मां ने पति को छोड़ प्रेमी का थामा हाथ| Sanchar Setu

 

जौनपुर। नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला नक्खास में दो बच्चों की मां ने पति को छोड़कर प्रेमी का हांथ थाम लिया है। एक अलग सूत्रों के हवाले से बताया  गया है कि लगभग 1 सप्ताह पूर्व इसी मोहल्ले की एक महिला पहले तो अपने दोनों बच्चों को छोड़कर प्रेमी संग फरार हो गई। ससुराल के लोगों ने उसे काफी तलाश किया लेकिन वह नहीं मिली। पति द्वारा मंगलवार के दिन कोतवाली में  पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराया। प्रेमी के साथ  मुंबई की हवा खाने के बाद वापस लौटी विवाहित प्रेमिका कोतवाली पहुंच गई। परिजनों के काफी समझाने बुझाने के बाद भी वह पति के साथ जाने से साफ इंकार कर दिया। इस प्रेमिका को अपने एक 7 वर्षी पुत्र और दूसरा 5 वर्षी पुत्र का भी मोह नहीं आया। उसे अपने नए प्रेमी का नशा इस कदर सवार हुआ है कि  वह सब कुछ छोड़कर प्रेमी के साथ चली गई। सूत्र बताते हैं कि विवाहिता का पति प्रतिदिन उसे शराब के नशे में चूर हो कर और वैसे भी उसे प्रताड़ित किया करता था जिससे तंग होकर उसने अपने नए जीवनसाथी को चुन लिया। इस विवाहिता को समझने के लिए बड़ी संख्या में लोग जूटे लेकिन विवाहित किसी भी कीमत पर अपने पुराने पति के साथ जाने को तैयार नहीं हुई।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post