पंचहटिया में सड़क पर पानी बहाए जाने से हो रही सड़क खराब साथ ही दुश्वारियां एवं ट्रैफिक समस्या। Sanchar Setu


जौनपुर। नगर के पंचहटिया में स्थित पाठक पेट्रोल पंप के निकट एक सर्विस सेंटर (पाठक टी0वी0एस0)पर गाड़ियों की धुलाई होने से  धुलाई का पानी सड़क पर छोड़े जाने से लोगों को आने जाने में परेशानी हो रही है, वहीं सड़क भी खराब हो रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पंचहटिया तिराहे से सिपाह रोड जो जौनपुर जनपद आजमगढ़  व शाहगंज की ओर जाने /जोड़ने वाली  सड़क है, सर्विस सेंटर द्वारा गाड़ियों की धुलाई कर दिन भर का  जमा हुआ तकरीबन पांच हजार लीटर पानी  रोज शाम को मोटर पम्प के द्वारा नाले या किसी अन्यत्र स्थान पर न छोड़ कर सीधे सड़क पर छोड़ दिया जा रहा। जिसके चलते उधर से जनमानस को आने जाने में परेशानी तो हो रही है, ट्रैफिक/जाम भी लग जाता है, और सड़क भी खराब हो रही है।जिससे भविष्य में कोई बड़ी दुर्घटना भी घट सकती है। लोग उक्त सर्विस सेंटर की शिकायत भी कर चुके है, परन्तु प्रशासन अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठा पाई है। ऐसे में जिला प्रशासन का ध्यान इस ओर अपेक्षित है।



0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post