एक हजार भक्त बाबा विश्वनाथ के दर्शन को रवाना | Sanchar Setu

सतीश जयकिशन तिवारी करा रहे नि:शुल्क दर्शन 
खुटहन, जौनपुर। कहते हैं कि मन में यदि दृढ़ इच्छा शक्ति हो तो आदमी असंभव काम को भी संभव बना देता है। सियरावासी गांव निवासी व राम जन्मभूमि अयोध्या न्यास से जुड़े युवा समाजसेवी सतीश तिवारी पिछले कुछ अरसे से ऐसे ही काम कर रहे हैं, जो आम लोगों के लिए असंभव प्रतीत होता है। गत वर्ष मई महीने में करीब एक हजार लोगों को बस द्वारा नि:शुल्क अयोध्या धाम दर्शन करा चुके सतीश तिवारी रविवार को दर्जनों बसों से लोगों को निःशुल्क बाबा विश्वनाथ काशी धाम, वाराणसी की यात्रा पर रवाना हो गए।
उनका कहना था कि जो लोग संसाधनों या वित्तीय समस्याओं के चलते धार्मिक स्थानों की यात्रा नहीं कर पा रहे हैं, उन्हें बस द्वारा धार्मिक यात्रा कराया जा रहा है। वाराणसी स्थित काशी विश्वनाथ का दर्शन कराने के लिए पैतृक गांव के अलावा आसपास के दर्जनों गांवों से हजार से अधिक की संख्या में भक्त रवाना हो रहे है। यह धार्मिक यात्रा श्री शंकर दुर्गा पूजा समिति के बैनर तले निकाली गई।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post