​मड़ियाहूं में धर्म परिवर्तन गिरोह का भंडाफोड़ | Sanchar Setu


जौनपुर। स्थानीय नगर के सदरगंज पश्चिमी मोहल्ले में विनोद शिल्पकार के मकान में धर्म परिवर्तन कर रहे 8 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इसमें पुलिस ने बजरंग दल के कार्यकर्ताओं की शिकायत पर छापा मारकर धर्म परिवर्तन कराने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। बजरंग दल के प्रखंड संयोजक अभय शर्मा ने पुलिस से शिकायत किया कि नगर के सदरगंज पश्चिमी मोहल्ले में विनोद शिल्पकार के मकान में धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है। सूचना पर थानाध्यक्ष अनिल कुमार फोर्स के साथ मौके पर पहुंच कर धर्म परिवर्तन करा रहे चुनार थाना क्षेत्र के नुआंव (छिलेहिया) निवासी संदीप सिंह पुत्र वकील सिंह सहित 8 लोगों को गिरफ्तार कर मौके से ईसाई धर्म की पुस्तक, दवाइयां, क्रॉस चिन्ह बरामद किया है।
बताया जाता है कि धर्म परिवर्तन कर रहे लोग गरीब बस्तियों में लोगों की बीमारी ठीक करने व चमत्कार का झांसा देकर ईसाई धर्म परिवर्तन करा रहे थे। पुलिस 4 महिलाओं सहित 8 लोगों को हिरासत में लेकर आवश्यक कार्रवाई में जुटी है। इस संबंध में थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि शिकायत पर मौके पर पहुंचकर धर्म परिवर्तन करवा रहे 4 महिला सहित 8 लोगों को गिरफ्तार कर मौके से क्रॉस चिन्ह, बाइबल व दवाएं बरामद की गई। सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। इस अवसर पर बजरंग दल के टीपू सेठ, सिद्धार्थ मौर्य, मनीष मिश्रा, रोहन चौरसिया सहित अनेक लोग मौजूद रहे।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post