​सुजानगंज पुलिस ने चलाया सघन अभियान | Sanchar Setu


सुजानगंज, जौनपुर। क्षेत्र के सुजानगंज चौराहे तथा बेलवार तिराहे पर ट्रेनी पीपीएस अधिकारी शाहरुख खान के नेतृत्व में चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमें बाइक सवार यात्रियों को सुरक्षा के बारे में जानकारी दी और बिना हेलमेट व 3 सवारी वाले यात्रियों को रोककर समझाते हुए सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने के लिए निर्देशित किया। साथ ही साथ लगभग 40 वाहनों का चालान भी काटा गया। पूछे जाने पर पीपीएस अधिकारी शाहरूख खान ने कहा कि यह अभियान लोगों को सड़क सुरक्षा से जागरूक करने के लिए चलाया गया है और जब तक हमारी मौजूदगी रहेगी। इसे प्रतिदिन चलाया जाएगा। इस अवसर पर थानाध्यक्ष सुजानगंज राजीव मल्ल, उप निरीक्षक प्रदीप मिश्रा, हेड कांस्टेबल मानस तिवारी, कांस्टेबल अमित यादव, संजीव यादव सहित अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post