जौनपुर। नगर के बी.आर.पी. इंटर कालेज में तीन दिवसीय विभिन्न प्रतियोगिताओं का शुभारंभ सोमवार को हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लायंस क्लब रॉयल के अध्यक्ष मधुसूदन बैंकर ने प्रथम दिन के कार्यक्रम निबंध प्रतियोगिता जिसका शीर्षक 'राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका' था, में उपस्थित लोगों से कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएं छात्र-छात्राओं में स्किल डेवलपमेंट के सशक्त माध्यम हैं। इससे उन्हें अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलता है। आज के बच्चे कल के भविष्य हैं।
इसी क्रम में प्रधानाचार्य डॉ प्रमोद श्रीवास्तव ने कहा कि आज के कार्यक्रम में कुल 5 विद्यालय के बच्चे प्रतिभाग कर रहे हैं। इसका उद्देश्य बच्चों की प्रतिभाओं को निखारना है। उनके झिझक को दूर करना है। वहीं प्रबंधक दिलीप श्रीवास्तव ने सभी बच्चों को आशीर्वाद देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया। इसके पहले कार्यक्रम का शुभारंभ मंचासीन अतिथियों ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुये दीप प्रज्ज्वलन किया। कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता ऋषि श्रीवास्तव ने किया। निर्णायक के रूप में सत्य प्रकाश जी रहे।
कार्यक्रम में विभिन्न विधालयों के शिक्षक-शिक्षिकाओं के अलावा सैकड़ों छात्र-छात्राएं शामिल रहे। विद्यालय की ओर से प्रधानाचार्य डॉ प्रमोद श्रीवास्तव ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह व तुलसी का पौधा भेंट किया। इस दौरान बताया गया कि विजेताओं के नाम की घोषणा 3 दिसम्बर को आयोजित वार्षिक कार्यक्रम में करके उन्हें सम्मानित किया जायेगा।
Post a Comment