बारात में शामिल युवक को बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारी। Sanchar setu

शाहगंज आयी बारात में फायरिंग


जौनपुर। जनपद के थाने शाहगंज स्थित आजमगढ़ मुख्य मार्ग पर पेट्रोल पंप के पास बीती देर रात बारात में शामिल होने गये युवक पर दबंग बदमाशो ने हमला कर दिया हमले के दौरान बदमाशो द्वारा चलाई गई गोली की चपेट में राहगीर रामअवध राजभर आ गया उसके पैर में गोली लगी है। जिनका उपचार जिला अस्पताल सदर जौनपुर में चल रहा है।मिली जानकारी के अनुसार शाहगंज कस्बा स्थित नगर निवासी सुमित कुमार और किशन की बारात आजमगढ़ मार्ग पर स्थित रक्षा गार्डेन में जा रही थी। बारात में अतुल यादव पुत्र वीरेंद्र कुमार यादव निवासी उसराबादी थाना शाहगंज जनपद जौनपुर अपने दोस्त सुमित कुमार के शादी में शामिल होने गया था। उसी बारात में अतुल से पारिवारिक रंजिश रखने वाला विनय कुमार उर्फ छोटू यादव पुत्र स्व0 उदयभान यादव भी गया था।विनय कुमार व अतुल यादव के परिवार के बीच लम्बे समय से रंजिश चली आ रही है, इसी को लेकर विनय कुमार अपने भाई भावेश यादव, अभिषेक उर्फ मुन्ना यादव ,अविनाश यादव एवं अभिनव खटीक के साथ मिलकर रात्रि में लगभग 10:30 बजे कस्बा शाहगंज में अहरोला पड़ाव के पास स्थित पेट्रोल पंप के निकट अतुल यादव को पकड़कर मारने पीटने लगे और अपहरण के लिए मोटरसाइकिल पर बैठाने लगे।अतुल यादव के किसी तरीके से बचकर भागने लगा उसी दौरान अभिषेक उर्फ मुन्ना यादव ने अतुल के उपर असलहा से फायरिंग कर दिया असलहे से चली गोली राहगीर रामअवध राजभर के पैर में लग गई। जिसके कारण वह वहीं पर गिर पड़ा अतुल भाग कर अपनी जान बचा लिया हमलावर भी घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गए। घटना की खबर मिलने पर पुलिस घायल को पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भेजा वहां पर प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल उपचार के लिए भेजा गया जहां ईलाज चल रहा है,घायल खतरे से बाहर बताया जा रहा है।इस घटना के संबंध में थाना शाहगंज में मु0अ0सं0- 376/2024 धारा 192(2), 191(3), 115(2), 352, 351(3), 3( 5), 140(1), 62, 109(1) बी0एन0एस0 व 7 आपराधिक कानून संशोधन अधिनियम 1932 बनाम विनय कुमार उर्फ छोटू यादव, भावेश यादव, अभिषेक उर्फ मुन्ना यादव, अवनीश यादव, अभिनव खटीक के नाम से नामजद पंजीकृत कर तीन अभियुक्तो को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा पिस्टल भी बरामद कर  ली गई है। पुलिस अगली विधिक कार्यवाही कर रही है।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post