पत्रकार आशुतोष अस्थाना दयालु की पत्नी को कैंसर, इलाज के लिए लगाई गुहार। Sanchar Setu

 


जौनपुर। ओलंदगंज निवासी पत्रकार आशुतोष अस्थाना की पत्नी रीना अस्थाना को ब्रेस्ट कैंसर हो गया है। उनका उपचार वाराणसी के एक कैंसर अस्पताल में चल रहा है। कैंसर ऐसी बीमारी है कि मध्यम वर्ग के लोगों की कमर तोड़कर रख देती है। घर की आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण उपचार में कई तरह की परेशानियां सामने आने लगी हैं। पत्नी का उपचार करवा रहे पत्रकार आशुतोष अस्थाना तंगहाल हो गए हैं। परिवार पैसे-पैसे का मोहताज हो गया है और किसी तरह कैंसर से जंग लड़ रहा है। असाध्य रोग ने पत्नी को जकड़ा तो पति भी मजबूर हो गया। 
पत्रकार दयालु ने बताया कि घर की आर्थिक स्थिति पूरी तरह खराब हो चुकी है। पत्नी के इलाज के लिए अब सबसे मदद की गुहार लगा रहे हैं। ज्यादातर लोग परेशानी सुनकर कन्नी काटते हुए नजर आए वहीं चंद लोग ऐसे भी हैं जो परेशानी में खड़े है। आशुतोष अस्थाना ने जिले के सभ्य और सम्पन्न लोगों से मदद की गुहार लगाई है। खुद्दारी की जिंदगी जीने वाले आशुतोष अस्थाना पत्नी के इलाज के लिए इतना मजबूर हो गए हैं कि दर-दर लोगों के सामने मदद की आस लगाए भटक रहे हैं।
आशुतोष अस्थाना (पत्रकार)
मो. 8299291155





0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post