​दबंग ने साथियों संग भाई पर किया जानलेवा हमला | Sanchar Setu


जलालपुर, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के लहंगपुर गांव में रविवार की रात्रि में सगे भाई ने अपने कुछ दबंग साथियों के साथ अपने भाई के घर पर राड चाकू तलवार लेकर हमला कर दिया जिससे संजय चौहान उम्र 30 वर्ष पुत्र शिवलाल तथा शिवलाल उम्र 45 वर्ष पुत्र ओमप्रकाश चौहान अनीता उम्र 28 वर्ष पत्नी संजय चौहान रवि चौहान उम्र 22 वर्ष पुत्र शिवलाल चौहान गंभीर रूप से घायल हो गये। सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेहटी लाया गया। डाक्टरों की टीम ने प्राथमिक उपचार के बाद  संजय चौहान तथा अनीता की गम्भीरावस्था को देखते हुए रेफर कर दिया। उनके परिजन बेहतर इलाज के लिए ट्रामा सेंटर वाराणसी ले गये जहां पर उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है। संजय चौहान ने अपने भाई मनोज चौहान पुत्र शिव लाल चौहान तथा उसके दबंग साथियों के विरुद्ध स्थानीय थाने पर लिखित तहरीर दे दिया है। पुलिस मामले को संज्ञान में लेकर जांच पड़ताल में जुट गई है।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post