ओइना नहर पुलिया के पास हुई घटना
जलालपुर, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के पराऊगंज पुलिस चौकी के अन्तर्गत ओइना गांव के नहर पुलिया के पास करीब आधा दर्जन बाइक सवार बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है। जानकारी के अनुसार जितेंद्र यादव अपने बहन के विदाई के लिए वाराणसी से सामान लेकर बाइक द्वारा वापस अपने घर लौट रहा था कि जैसे ही वह ओइना नहर पुलिया के पास पहुंचा उसी समय करीब आधा दर्जन बदमाशों ने जितेंद्र को घेर लिया और डरा धमाककर जितेंद्र से बहन की विदाई के सामान से भरा बैग, मोबाइल सहित अन्य सामान लेकर फरार हो गए। पीड़ित द्वारा स्थानीय थाने पर घटना की सूचना दे दी गई है। पुलिस मामले को संज्ञान में लेकर जांच पड़ताल में जुट गई है।
Post a Comment