​सात दिवसीय ताइक्वांडो प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ | Sanchar Setu


गौराबादशाहपुर, जौनपुर। भारतीय उद्योग व्यापार मंडल एवं लायंस क्लब गोमती द्वारा मिशन शक्ति, महिला सशक्तिकरण एवं बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत बालिकाओं के लिए निःशुल्क सात दिवसीय ताइक्वांडो जूडो - कराटे प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन गौराबादशाहपुर कस्बा स्थित सरस्वती शिशु मंदिर माध्यमिक विद्यालय में किया गया है। प्रशिक्षण कार्यशाला का उद्घाटन शिवप्रकाश एसडीएम भदोही द्वारा किया गया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में संस्कृति गुप्ता प्रबंधक खादी ग्रामोद्योग बलिया व दिनेश सोनकर चेयरमैन प्रतिनिधि रहे। आये हुए अतिथियों का स्वागत एवं सम्मान अध्यक्ष धर्मेंद्र प्रसाद गुप्ता द्वारा किया गया। डिप्टी डिस्ट्रिक्ट गवर्नर मनीष गुप्ता ने अपने उद्बोधन में प्रशिक्षण के उद्देश्य व महत्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में जोन चेयरपर्सन धीरज गुप्ता, उपाध्यक्ष डा. राजेश मौर्य, शिवकुमार साहू, कमलेश प्रधानाचार्य, धर्मेंद्र जायसवाल, अजीत सोनकर, प्रियांशु साहू, पप्पू चौरसिया, तनशीत अहमद शानू, डा. राधेश्याम प्रजापति, विद्यालय परिवार के समस्त स्टाफ एवं क्षेत्र के अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। धन्यवाद व आभार सचिव नवीन मिश्रा द्वारा ज्ञापित किया गया। कार्यक्रम में संजीव साहू अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी, कांस्य पदक विजेता के निर्देशन में अश्विन पांडेय ताइक्वांडो कोच/ ब्लैक बेल्ट फर्स्ट डॉन एवं शिवानी पांडे ताइक्वांडो कोच/ ब्लैक बेल्ट फर्स्ट डॉन ने बालिकाओं के आत्मरक्षार्थ के लिए ताइक्वांडो जूडो कराटे के विभिन्न विधाओं का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। शिविर में 80 विद्यार्थियों ने प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post