जौनपुर। नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के बाजार भुआ निवासी भाजपा नेता शम्सी आजाद ने अमेरिका में हुए राष्ट्रपति पद के चुनाव परिणाम में डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनने पर लखनऊ के दादा मियां मजार पर चादर चढ़ाने के बाद शम्सी आजाद ने बताया कि जब डोनाल्ड ट्रंप ने नॉमिनेशन किया था तब मैंने मन्नत मांगी थी कि अगर डोनाल्ड ट्रंप जीतेंगे तो यहां आकर चादर चढ़ाएंगे क्योंकि हमारे देश से डोनाल्ड ट्रंप का बहुत ही लगाव रहा है और गुजरात भी आए हैं और भारत के कई बार दौरा भी उन्होंने किया है और मोदी जी के घनिष्ठ मित्र है और पूरे विश्व में दो ही नेता जाने जाते हैं हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और डोनाल्ड ट्रंप। इस वजह से हम आए हैं यहां पर मन्नत उतार कर हम बहुत खुश है। भारत में भी लोग जश्न मना रहे हैं और हम लोगों को भी मुंह मीठा करवा रहे हैं और मेरी मांग है कि जो विदेशों में लड़ाई चल रही है। उसमें प्रधानमंत्री जी डोनाल्ड ट्रंप से बात करें और युद्ध विराम करवाए जिससे दुनिया में अमन चैन बना रहे।
अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनने की खुशी में भाजपा नेता शम्सी आज़ाद ने दादा मियां मज़ार पर चढ़ाई चादर | Sanchar Setu
byटीम संचार सेतु
-
0
Post a Comment