जौनपुर। पुलिस अधीक्षक आवास के निकट मंगलवार की रात अज्ञात दबंगों ने सब्जी विक्रेता की पुरानी रंजिश के चलते पिटाई करते हुए तोड़फोड़ किया।
विदित हो कि लाइन बाजार थाना क्षेत्र के भूपतपट्टी गांव निवासी समर बहादुर सोनकर अपनी दुकान पर रोज की भाति बैठ कर सब्ज़ियां बेच रहा था।उसी समय 2 से 3 की संख्या में लाठी डंडे व लोहे की रॉड लेकर आए दबंगों ने अचानक दुकानदार पर हमला कर दिया। हमला करते हुए दबंगों ने दुकान में रखे सामान को भी तोड़ना शुरू कर दिया। मौका पाकर अपनी जान बचाने के लिए समर बहादुर ने खुद को दुकान के अंदर बंद कर लिया। पीटाई देखने के लिए मौजूद भीड़ बस तमाशाई बनी रही। पुलिस ने समर बहादुर द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया और आगे की कार्रवाई करने में जुट गई।
Post a Comment