जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ दिनेश चंद्र द्वारा छठ पूजा के अवसर पर नगर पंचायत जफराबाद स्थित घाट का स्थलीय निरीक्षण किया गया। घाट पर साफ-सफाई, लाईटिंग, बैरिकेडिंग, सीसीटीवी, चेजिंग रूम, पब्लिक एड्रेस सिस्टम एवं गोताखोरों की समुचित व्यवस्था पायी गयी। जिलाधिकारी ने सायंकाल पूजन से पूर्व ही समस्त व्यवस्थाओं को पूर्ण कर लेने का निर्देश दिया। इस दौरान जिलाधिकारी ने सभी को छठ पूजा की शुभकामनाएं भी दी। निरीक्षण के दौरान जिला पूर्ति अधिकारी नगर पंचायत अध्यक्ष एवं स्थानीय सभासद आदि उपस्थित रहे।
समाचार जगत की नई क्रांति
Post a Comment