जौनपुर। नेवढ़िया थाना क्षेत्र के तरती बाजार में स्थित साईं ज्वेलर्स की दुकान में शनिवार रात को चोरों ने दुकान के पीछे की दीवाल काटकर चोरी की घटना को अंजाम दिया। बताते हैं कि तरती बाजार स्थित कन्हैया सोनी की ज्वेलर्स की दुकान है। रोज की भांति कन्हैया सोनी शाम को अपनी दुकान बंद कर घर चले गये। सुबह कुछ लोग छत पर धान फैला रहे थे। उसी वक्त नजर पड़ीं के कन्हैया सोनी की दुकान के पीछे की दिवाल के पास कुछ समान फेंका पड़ा। जब गौर से स्थानीय लोगों ने देखा तो दिवाल में सेंधमारी की गई थी तुरंत दुकानदार एवं नेवढ़िया पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही नेवढ़िया थानाध्यक्ष अमित कुमार पाण्डेय फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस द्वारा सेंधमारी के स्थान को तुरंत बैरिकेडिंग करते हुए फोरेंसिक टीम को सूचना दी गई। साथ ही मड़ियाहूं क्षेत्राधिकारी संजय वर्मा भी मौके पर पहुंचे। घटनास्थल पर पहुंची फोरेंसिक टीम एवं पुलिस की मौजूदगी में ज्वेलरी की दुकान को खोला गया, जहां से की साक्ष्यों को फोरेंसिक टीम एकत्र करके ले गई। चोरी की घटना को लेकर नेवढ़िया थानाध्यक्ष अमित कुमार पांडेय ने बताया कि कन्हैया सोनी की ज्वेलर्स की दुकान तरती बाजार में है और वह ज्यादातर रोल-गोल के समान के संग चांदी के समान बेचते थे। चोरी के समान की कीमत लगभग एक लाख रुपए बताई जा रही है। इस मौके पर नेवढ़िया थाना पुलिस और फॉरेंसिक टीम पहुंच कर जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है।
Post a Comment