जौनपुर। अटाला मस्जिद मामले में अभी सर्वेक्षण का आदेश नहीं। सुप्रीम कोर्ट के 12 दिसंबर के आदेश के मद्देनजर 16 दिसंबर को सर्वेक्षण की सुनवाई के मौके पर जौनपुर कोर्ट ने अब मामले को 2 मार्च, 2025 को आदेश के लिए पोस्ट कर दिया है। कोर्ट ने यह भी कहा कि कार्यालय कोई मुख्य रिट जारी न करे। सुप्रीम कोर्ट के आदेश का कड़ाई से अनुपालन किया जाय।
अटाला मस्जिद केस की सुनवाई अब 2 मार्च को। Sanchar Setu
byटीम संचार सेतु
-
0
Post a Comment