रेलवे पुलिस टीम की कार्यवाही में 58 बोतल बरामद। Sanchar Setu



जौनपुर। जौनपुर जंक्शन जीआरपी थानाध्यक्ष सोनकर वीरेन्द्र कुमार के द्वारा पुलिस चौकी शाहगंज में रेल मे बढ़ती चोरी तस्करी की घटनाओ के रोकथाम हेतु अपराधियों की गिरफ्तारी / बरामदगी व अपराध नियत्रंण के उद्देश्य से प्राप्त निर्देशो के क्रम में मंगलवार 17 दिसम्बर को मय हमराहियों एवं आरपीएफ पोस्ट शाहगंज के प्रभारी एवं कर्मचारियों के साथ विशेष सतर्कता बरतते हुये संदिग्ध व्यक्तियों एवं वस्तुओं एवं ट्रेनों में सघन चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान चेकिंग में  ट्रेन सं0 14650 डाउन सरजू जमूना एक्सप्रेस के ए 1 कोच के गैलरी में पाँच अदद लावारिश बोरी के अन्दर कार्टून पेटी से 58 अदद शराब की बोतल 750ml (Royal Stag) कुल कीमती करीब 35000/-रूपये बरामद कर आवश्यक विधिक कार्यवाही पुलिस द्वारा की गई। बरामदगी टीम में उप नि0 सोनकर वीरेंद्र कुमार, निरी0 सुनील कुमार दिवाकर, आईपीएफ पोस्ट प्रभारी आरपीएफ शाहगंज, .हे0का0 जयप्रकाश सिंह, हेड का0 अरविन्द सिंह, कांस्टेबल जनार्दन यादव शामिल थे।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post