- केंद्रीय विद्यालय आजमगढ़ में साइबर जागरुकता का आयोजन
इस मौके पर विद्यार्थियों को बताया गया कि जागरूकता कार्यक्रम में साइबर अपराध के शिकार होने से बचने के लिए मोबाइल और कम्युनिकेशन गैजेट पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। आर्थिक साइबर अपराध के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। छात्र-छात्राओं को ओटीपी बेस साइबर क्राइम के बारे में साइबर सेल में नियुक्त कर्मचारियों द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि किसी भी ओटीपी के मैसेज को पूरा पढ़कर ही आगे प्रोसीड करना चाहिए। प्राय: देखा जाता है कि लोग ओटीपी को पापअप, नोटिफिकेशन पर देखकर ही किसी को दे देते हैं या स्वयं उपयोग कर लेते हैं जबकि ओटीपी वाले मैसेज को पूरा पढ़ने की आदत डालनी चाहिए जिससे आप साइबर अपराध से बच सकते हैं।
प्रभारी निरीक्षक साइबर थाना विमल प्रकाश राय द्वारा छात्र-छात्राओं को साइबर क्राइम के प्रति जागरूक करते हुए कहा गया कि किसी के साथ साइबर क्राइम होने पर प्राय: देखा जाता है कि विद्यार्थी अपने घरवालों से छुपाकर अपने पाकेट मनी से या अन्य माध्यम से पैसे प्रबंध करके साइबर जालसाजों को दे देते हैं जिसका परिणाम होता है कि साइबर क्रिमिनल उन्हें और ज्यादा ब्लैकमेल करते हैं और अन्तत: बच्चे गलत कदम उठाते हैं। इस प्रकार किसी भी साइबर ब्लेकमेलिंग आदि होने पर कभी भी घबराये नहीं अपने गार्जीयन को बताएं यदि नहीं बता पा रहे हैं तो आप 1930 या साइबर पोर्टल पर अपनी रिपोर्ट करें आपकी जानकारी को गोपनीय रखा जायेगा। कार्यक्रम के अन्त में विद्यार्थियों द्वारा साइबर क्राइम से जुड़े विषयों पर प्रश्नों का उत्तर प्रभारी निरीक्षक साइबर थाना विमल प्रकाश राय द्वारा उत्तर दिया गया। कार्यक्रम में केंद्रीय विद्यालय आजमगढ़ के प्रधानाचार्य सुरेन्द्र कुमार, साइबर क्राइम सेल से मु.आ. ओमप्रकाश जायसवाल उपस्थित रहे।
Post a Comment