​Jaunpur : उलाहना देने पर मनबढ़ों ने लाठी-डण्डे से किया हमला, 4 घायल


पुलिस मौके पर पहुंची तो मनबढ़ हुये फरार, 7 लोगों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज
धर्मापुर, जौनपुर। जफराबाद थाना क्षेत्र के किरतापुर गांव में खेत में गड़े खूंटे को उखाड़ने का उलाहना देने पर मनबढ़ों ने एक परिवार के ऊपर लाठी-डंडे और बास की बल्ली से हमला कर दिया जिससे उक्त परिवार के 4 लोग घायल हो गये। प्राप्त जानकारी के अनुसार जफराबाद थाना क्षेत्र के किरतापुर गांव के हीरा लाल सोनकर ने अपने खेत के किनारे खूंटा गाड़ा था। खेत के किनारे गड़े खूंटे को हीरा लाल के पड़ोसी रामचंद्र ने शनिवार शाम को उखाड़ फेंका था।
जानकारी हुई तो हीरा लाल ने रामचंद्र से उलाहना दिया। कुछ ही देर बाद जब हीरा लाल घर के 3 और सदस्यों के साथ अपने खेत की जुताई करवाने लगे तभी रामचंद्र सोनकर, अशोक कुमार आधा दर्जन अन्य लोगों के साथ गाली-गलौज देते हुये लाठी-डंडे और बास की बल्ली से हमला कर दिये। हमले से हीरा लाल (62), अनूप सोनकर (48), विजय बहादुर (33) और वंदना (16) घायल हो गये। हीरा लाल का पैर टूट गया है और सर में भी चोट आयी है। घटना की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी जफराबाद जय प्रकाश यादव मयफोर्स मौके पर पहुंच गये लेकिन तब तक हमलावर मौके से फरार हो चुके थे। फिलहाल घायल पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने 7 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है लेकिन समाचार लिखे जाने तक हमलावर फरार बताये गये।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post