पी. दुबे
मीरगंज, जौनपुर। क्षेत्र के माधोपुर इमिलिया, भटहर बाजार में अवर अभियंता जंघई अमित कुमार व करियांव में विवेक कुमार के नेतृत्व में विद्युत उपभोक्ताओं की समस्याओं के समाधान के लिए विद्युत कैंप लगाया गया जिसमें विद्युत उपभोक्ताओं ने चल रही एक मुश्त समाधान योजना का लाभ उठाया। विद्युत उपखंड अधिकारी आदित्य मार्कण्डेय के निर्देश पर बिजली उपभोक्ताओं की समस्याओं के निवारण के लिए करियांव व माधोपुर इमिलिया, भटहर में विद्युत कैंप लगाया गया। जहां उपभोक्ताओं ने एक मुश्त समाधान योजना के तहत 52 उपभोक्ताओं ने ओटीएस योजना में रजिस्ट्रेशन कराया जिसमें 71 बड़े बकायेदारों का विद्युत बिल जमा न करने पर विच्छेदन कराया गया। 71 उपभोक्ताओं के ऊपर करीब 23 लाख से अधिक के बकायेदार हैं।विद्युत उपखंड अधिकारी मछलीशहर आदित्य मार्कण्डेय ने बताया कि कैंप के माध्यम से एक मुश्त समाधान योजना का लाभ लेने के लिए उपभोक्ताओं को जागरूक किया जा रहा है जिससे विद्युत बकायेदार छूट का लाभ अधिक से अधिक लेकर बकाया की अदायगी कर सकें। इसके बाद भी बिजली उपभोक्ता बकाया बिजली बिल जमा नहीं करते हैं तो उनके बिजली कनेक्शन काट दिए जाएंगे। विद्युत कैम्प में अवर अभियंता जंघई अमित कुमार, चंदन मिश्र, प्रदीप कुमार दुबे, आकाश तिवारी, दुर्गाप्रसाद तिवारी, अशोक कुमार, वीरेंद्र यादव, विजय दूबे समेत अन्य विद्युत कर्मचारी मौजूद रहे।
Post a Comment