Jaunpur : पुलिस ने 7 वारण्टी को किया गिरफ्तार

राकेश शर्मा
खेतासराय, जौनपुर।
अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ चलाएं जा रहे अभियान के क्रम में खेतासराय पुलिस टीम ने सोमवार को विभिन्न जगहों से कोर्ट से फरार चल रहे सात वारण्टी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया। थानाध्यक्ष रामाश्रय राय ने बताया कि क्षेत्र के कलापुर से अश्वनी मौर्या (27), दीलि उर्फ दिलीप (40), कैलाश मौर्या (45), मिठाईलाल (49), कासिमपुर मोहल्ला निवासी महेश कुमार सोनी (32), लतीफपुर निवासी दशरथ (68), जोगियाना मोहल्ला निवासी सिकन्दर (24) को विभिन्न जगहों से गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार सभी अभियुक्तों को आवश्यक कार्यवाई करते हुए चालान न्यायालय भेज दिया। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष रामाश्रय राय, उपनिरीक्षक भोलानाथ सिंह, हेड कांस्टेबल संजय पाण्डेय, शिव गोविन्द यादव, कांस्टेबल विनय यादव, राजकुमार यादव शामिल रहे।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post