Jaunpur : ट्रक की चपेट से बाइक सवार युवक घायल, हालत गम्भीर


शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय नगर के जौनपुर मुख्य मार्ग स्थित पांडेय वस्त्रालय के समीप सड़क दुघर्टना में ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार एक युवक का पैर बुरी तरह से कुचल गया। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना देकर आनन-फानन में इलाज हेतु राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया। जानकारी के अनुसार नगर के एराकियाना मोहल्ला निवासी 24 वर्षीय जीशान पुत्र अकबर अली रविवार को बाइक से घर से लैब जाने के दौरान नगर के पांडेय वस्त्रलय के समीप ट्रक की चपेट में आने से दाहिना पैर कुचल गया। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना परिजनों व कोतवाली पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे परिजनों ने स्थानीय लोगों की मदद से इलाज हेतु राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देख बेहतर इलाज हेतु जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। वहीं पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post