Jaunpur : पुलिस मुठभेड़ एक आरोपी गिरफ्तार

जौनपुर। सिकरारा व तेजी बाजार की संयुक्त पुलिस टीम की बदमाशों के साथ मुठभेड़ हो गई। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से एक देशी तमंचा, एक जिंदा और एक खोखा कारतूस, एक बिना नंबर प्लेट की बाइक बरामद की है। प्रभारी निरीक्षक सिकरारा अमित कुमार सिंह अपनी टीम के साथ और थानाध्यक्ष तेजीबाजार विक्रम लक्ष्मण सिंह अपनी टीम के साथ चेकिंग के दौरान शुक्रवार की सुबह बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। इस दौरान पुलिस ने ग्राम चांदपुर नहर पुलिया पर अपराधी सौरभ कुमार पाल पुत्र लाल बहादुर पाल निवासी ग्राम शेख अशरफपुर थाना खुटहन को एक देशी तमन्चा, एक जिन्दा कारतूस, 1 खोखा व एक बाइक बिना नम्बर प्लेट के साथ पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में बाएं पैर में घुटने के नीचे गोली लगने से चोटिल हुआ है जिसके जीवनरक्षार्थ तत्काल पुलिस अभिरक्षा में इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है, नियमानुसार सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post