छेड़खानी के डर से दहशत में परिवार
रामाज्ञा यादवजलालपुर, जौनपुर। पराऊगंज पुलिस चौकी क्षेत्र के एक गांव में छेड़खानी की घटनाओं से परेशान एक परिवार ने अपनी बेटियों को स्कूल भेजना बंद कर दिया है। परिजनों के अनुसार, स्थानीय शोहदों ने पहले मेले के दौरान घर की लड़कियों के साथ अश्लील हरकत की, जिसकी शिकायत पराऊगंज पुलिस चौकी में की गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद लड़कियों को स्कूल जाते समय भी परेशान किया जाने लगा। थक-हार कर परिजनों ने पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई, तब जाकर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ। हालांकि, परिवार का कहना है कि पराऊगंज पुलिस की कार्रवाई पर उन्हें भरोसा नहीं है और वे अब भी दहशत में हैं। लड़कियां परीक्षा देने के लिए रास्ता बदलकर और छिपते हुए स्कूल जाती हैं। परिवार ने प्रशासन से सुरक्षा और न्याय की मांग की है।
Post a Comment