Jaunpur : अमित ने सभासद उपचुनाव में लहराया भाजपा का झण्डा

  • सपा के हरिश्चन्द्र को दिया 62 मतों से पटकनी
अमित शुक्ला
मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर।
पूर्व सभासद चंदा देवी के निधन के बाद रिक्त हुए नगर पालिका परिषद मुंगराबादशाहपुर के वार्ड नं. 4 पकड़ी गोदाम के लिए हो रहे सभासद उपचुनाव के लिए गुरुवार को तहसील परिसर में मतगणना हुई जिसमें पूर्व सभासद स्व. चंदा देवी पत्नी कामता प्रसाद के पुत्र एवं भाजपा से अधिकृत प्रत्याशी अमित कुमार ने सपा से अधिकृत प्रत्याशी हरिश्चन्द्र को 62 मतों से हराया। भाजपा प्रत्याशी अमित कुमार को कुल 338 मत मिले जबकि निकटतम प्रतिद्वंदी सपा के हरिश्चंद को 276 मत प्राप्त हुए। वहीं निर्दल प्रत्याशी मो. आकिब को मात्र 24 मत मिले। कुल 650 मत पड़े थे, जिसमें 11 मत अवैध घोषित किए गए। निर्वाचन अधिकारी तहसीलदार अजीत कुमार, सहायक निर्वाचन अधिकारी डॉ. अविनाश सिंह की उपस्थिति में शान्ति पूर्ण ढंग से मतगणना सम्पन्न हुई। नगर पालिका अध्यक्ष कपिल मुनि गुप्ता सहित सभी सभासदों एवं समर्थकों ने उपचुनाव में विजयी प्रत्याशी अमित को फूल-मालाएं पहनाकर राजनीतिक पारी शुरू करने की शुभकामनाएं दी। सभासद उपचुनाव की मतगणना के मद्देनज़र तहसील परिसर में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा।


0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post