​Jaunpur : डीएम की अध्यक्षता में मनाया गया किसान दिवस

जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में किसान दिवस का आयोजन हुआ जहां उपनिदेशक कृषि ने फार्मर रजिस्ट्री के सम्बध में जानकारी दिया। डिप्टी आरएमओ ने धान क्रय के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए बताया कि अधिक से अधिक रजिस्ट्रेशन कराये, धान क्रय 28 फरवरी 2025 तक किया जाएगा। साथ ही बताया कि बाजरा के खरीद की तिथि 31 दिसम्बर 2024 निर्धारित है जो किसान बेचना चाह रहे, नजदीक के धान क्रय केन्द्र पर अपना बाजरा विक्रय कर सकते हैं।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि एक्सईएन सिचाई को निर्देश दिया कि समय से नहरों में पानी पहुचाना सूनिश्चित करें। उन्होंने जिला कृषि अधिकारी और एआर कापरेटिव को निर्देश दिया कि जनपद में यूरिया की पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता रहे कही से भी शिकायत न आने पाये। उन्होंने एलडीएम को निर्देश दिया कि अधिक से अधिक किसानों को केसीसी के माध्यम से लोन वितरित कराना सुनिश्चित करें। इसके लिए उन्होंने उप निदेशक कृषि, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी सहित अन्य अधिकारियों को सहयोग करने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने उपस्थित समस्त अधिकारियों को निर्देश दिया कि किसानों की समस्याओं को प्राथमिकता पर सुनते हुए निस्तारण किया जाय। इस अवसर पर डिप्टी पीडी आत्मा रमेश चन्द्र यादव सहित किसान संगठन के पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post