​Jaunpur : मीरगंज व बरसठी की संयुक्त पुलिस टीम को मिली सफलता

  • मुठभेड़ में एक गौ तस्कर घायल, दो सहयोगी गिरफ्तार
  • तमंचा, कारतूस, स्कार्पियो, 3 गौवंश सहित नगदी बरामद
मीरगंज/बरसठी, जौनपुर। पुलिस अधीक्षक डा0 अजय पाल शर्मा द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे सघन अभियान के क्रम में बरसठी-बंधवा रोड पर घेराबन्दी करते हुये मीरगंज व बरसठी की संयुक्त पुलिस टीम ने तीन गो तस्कर को पकड़ लिया। इस दौरान हुई मुठभेड़ में एक तस्कर घायल हो गया जिसके बाद मुकदमा दर्ज कर सभी को चालान न्यायालय भेज दिया गया। पुलिस के अनुसार घायल मनीष यादव उर्फ मिन्टू पुत्र शिवलाल यादव निवासी कैथा उर्फ टडिया थाना अलीनगर जनपद चन्दौली है जबकि उसके साथी सद्दाम हुसैन पुत्र मुसाफिर निवासी मथुरापुर कोठवा थाना जलालपुर एवं चालक चन्द्रशेखर यादव पुत्र गामा यादव निवासी ग्राम कैथा उर्फ टडिया थाना अलीनगर जनपद चन्दौली हैं। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर अभियुक्तगण के विरुद्ध धारा 109(1) बी0एन0एस0 व 3/5ए/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रुरता अधिनियम व 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया। इनके पास से 1 तमन्चा 315 बोर मय 1 खोखा व 1 जिन्दा कारतूस, 1 स्कार्पियो, 3 गोवंश सहित 1400 रुपये नगद बरामद हुये। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में रमेश कुमार थानाध्यक्ष थाना मीरगंज, राजेश यादव प्रभारी निरीक्षक थाना बरसठी, उ0नि0 शमीम खां, हे0का0 तारकेश्वर यादव, हे0का0 जितेन्द्र कुमार, का0 पवन कुमार, का0 उदय प्रताप, का0 पवन चौहान, का0 सुदीप सिंह, हे0का0 उमाशंकर सिंह, का0 प्रिन्स मौर्या शामिल रहे।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post