Jaunpur : ​सुशासन दिवस के रूप में मनाई गई अटल जी की जयंती

अरशद हाशमी
मड़ियाहूं, जौनपुर। भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री पं. अटल बिहारी वाजपेई के 100वें जन्म जयंती पर मण्डल मडियाहूं भाजपा के पदाधिकारियों ने सुशासन दिवस के रूप में मनाया। श्री राम जानकी मंदिर परिसर जमालापुर में आयोजित संगोष्ठी में कार्यक्रम की मुख्य अतिथि पूर्व विधायक मुंगरा बादशाहपुर सुषमा पटेल  ने अटल जी के व्यक्तित्व पर अपने विचारों को रखा। वहीं पर भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेश सिंह ने कहा कि अटल जी राजनीति के अजातशत्रु थे। संगोष्ठी के उपरांत जमालापुर बाजार में सुशासन यात्रा निकाली गई। इस अवसर पर पूर्व विधायक सुषमा पटेल, मंडल अध्यक्ष राजेश सिंह, डॉ. अजय सिंह, शीतला मौर्य, बंटी सिंह, दिनेश तिवारी, महेश चौहान, रविंद्र तिवारी, प्रमोद सिंह, अरविंद पाल, गौरव सिंह सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।


0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post