Jaunpur : फरियादियों की शिकायतों को गम्भीरता से लेते हुये करें त्वरित निस्तारण: एसपी

पुलिस अधीक्षक ने केराकत थाने का किया औचक निरीक्षण, मची रही अफरा—तफरी
विनोद कुमार
केराकत, जौनपुर।
पुलिस अधीक्षक डॉ अजय पाल शर्मा ने केराकत थाना का औचक निरीक्षण कर जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने थाना कार्यालय के त्योहार रजिस्टर, अपराध रजिस्टर, जनसुनवाई रजिस्टर आदि की गहनता के साथ जांच-पड़ताल किया। उन्होंने अभिलेखों को समय से पूरा कर त्वरित कार्रवाई के लिए सख्त निर्देश जारी किया। पुलिस अधीक्षक ने सीसीटीएनएस शाखा, महिला हेल्प डेस्क, मालखाना, बंदीगृह, बैरक, भोजनालय, आरओ वाटर की जांच करने के बाद महिला हेल्प डेस्क पर नियुक्त महिला आरक्षी से भी जानकारी हासिल किया। उन्होंने थाने में आने वाले फरियादियों की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए त्वरित निस्तारण का भी निर्देश जारी किया। समस्याओं के निस्तारण के साथ ही नियमित फीडबैक लेने का भी निर्देश जारी किया निरीक्षण के दौरान थाने में अफरा—तफरी का माहौल रहा।


0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post