Jaunpur : श्री शतचण्डी महायज्ञ का हुआ आयोजन

इजहार हुसैन
जौनपुर। सिरकोनी क्षेत्र के शिवपुर गांव में मां दुर्गा मंदिर परिसद में चल रहे श्री शतचंडी महायज्ञ श्रद्धालुओं का मन मोह लिया। अयोध्या धाम से पधारे राजेंद्रा नंद महाराज के सानिध्य में आयोजित इस महायज्ञ के दौरान गंगा गोमती तट वेद मंत्रों से गुंजायमान हो उठा है। राम कथा के नारद मोह प्रसंग में श्रोताओं को मिली प्रेरणा महायज्ञ के अंतर्गत आयोजित राम कथा में गुरुवार को बीकानेर सेवाएं शंभू नाथ महाराज ने बताया कि नारद ने अपने पुरूषार्थ को भगवान की कृपा से बड़ा मान लिया। इसे सुधारने के लिए भगवान ने नारद के मोह को दूर करने की लीला रची। उन्होंने संदेश दिया कि जीवन में जो भी मिलता है उसे भगवान की कृपा मानते हुए सभी कार्य ईश्वर को समर्पित कर देना चाहिए। इस दौरान भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी रही। यज्ञ में बडी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। श्रद्धालुओं ने यज्ञ मंडप की परिक्रमा कर पुष्प लाभ अर्जित किया। आयोजन में हर वर्ग के लोगों की भागीदारी देखने को मिली। इस अवसर पर सहयोग में राजनाथ सिंह, बबलू सिंह, अजय सिंह, मुन्ना सिंह, सिंहासन सिंह, समर बहादुर सिंह, विनय सिंह, विपिन सिंह आदि लगे रहे।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post