जौनपुर। केराकत व चन्दवक की संयुक्त पुलिस टीम की गोस्तर के साथ मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में गोतस्कर घायल हो गया। उसके कब्जे से एक बाइक, एक तमंचा, एक खोखा और जिंदा कारतूस बरामद हो गया। केराकत प्रभारी निरीक्षक अवनीश कुमार राय के नेतृत्व में थाना केराकत पुलिस द्वारा शनिवार की रात में थानागद्दी तिराहे पर संदिग्ध व्यक्ति की चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान एक मोटर साइकिल पराउगंज की तरफ से आ रही थी जिसे रोकने पर नहीं रुका बल्कि मोढ़ैला रतनूपुर की तरफ भागने लगा कि शक होने पर थानाध्यक्ष चन्दवक को सूचित करते हुए उसका पीछा किया गया। सामने से थानाध्यक्ष चंदवक मयफोर्स द्वारा देव इण्टरनेशनल पब्लिक स्कूल के पास शिवरामपुर कलां में घिरा देखकर उक्त अपराधी पुलिस पर फायरिंग करने लगा। आत्मरक्षार्थ में पुलिस द्वारा गोली चलाने पर सुफियान के बाएं पैर में गोली लगी, जिससे वो घायल हो गया। मौके पर पुलिस द्वारा उसे गिरफ्तार किया गया तथा प्राथमिक उपचार के लिए सीएचसी केराकत भेजवाया गया जहां से जिला अस्पताल रेफर किया गया।
Jaunpur : गोतस्कर के साथ मुठभेड़, पुलिस ने मारी गोली
byटीम संचार सेतु
-
0
Post a Comment