​Jaunpur : ट्रेन की चपेट में आने से वृद्ध की हुई मौत

राकेश शर्मा
खेतासराय, जौनपुर। खेतासराय-शाहगंज स्टेशन के बीच राजापुर गांव के पास मंगलवार की रात ट्रेन की चपेट में आकर वृद्ध की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की पहचान होने के बाद कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार क्षेत्र के पाराकमाल गांव निवासी 65 वर्षीय जैतू राजभर का मानसिक संतुलन ठीक नहीं था। मंगलवार की शाम वह घर से निकला। परिजन उसकी तलाश कर रहे थे। देर रात्रि राजापुर गांव के पास किसी ट्रेन के चपेट में आने से उसकी जान चली गई। घटनास्थल दो थानों की सीमा होने से शाहगंज और खेतासराय की पुलिस पहुंची। घंटों बाद शव की पहचान हुई। शाहगंज पुलिस ने शव को कब्जे में लें कर विधिक कार्यवाही पूरी की।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post