​Jaunpur : एसएस पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाया गया वार्षिक खेल दिवस

सिद्दीकपुर, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र में स्थित एसएस पब्लिक स्कूल में वार्षिक खेल दिवस समारोह का आयोजन हुआ जहां मुख्य अतिथि डाॅ. नम्रता सिंह, शिक्षा निदेशक आलोक यादव और प्रधानाचार्या सीमा सिंह ने सर्वप्रथम माता सरस्वती और बाबू जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुये दीप प्रज्जवलित करके कार्यक्रम की शुरूआत किया। इसके बाद मशाल जलाकर खेल का शुभारम्भ हुआ जिसमें 100 मी0 रेस, 200 मी0 रेस, रिले रेस, स्लो साइकिलिंग, टैग ऑफ वार प्रतियोगता का आयोजन हुआ जिसमें ब्लू हाउस, येलो हाउस, ग्रीन हाउस, रेड हाउस के छात्रों ने भाग लिया जिसमें ब्लू हाउस की टीम विजयी रही। रेड हाउस को दूसरे स्थान पर विजयी घोषित किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि ने सभी प्रतिभागी बच्चों को मेडल और ट्राफी प्रदान किया। साथ ही बच्चों का उत्साहवर्धन किया। इसी क्रम में प्रधानाचार्या सीमा सिंह ने सभी का उत्साहवर्धन करते हुये कार्यक्रम को कुशलतापूर्वक सम्पन्न होने पर सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर तमाम शिक्षकगण, छात्र, छात्राएं आदि की उपस्थिति रही।


0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post