डा. प्रदीप दूबे
सुइथाकला, जौनपुर। प्रदेश की सड़कों को बेहतर बनाने के लिए सूबे की भाजपा सरकार भले ही सक्रियता दिखा रही हो लेकिन लोक निर्माण विभाग अपनी करतूत से बाज नहीं आ रहा है। आरोप है कि सड़कों की मरम्मत व निर्माण के लिए भारी भरकम धनराशि आवंटित होने के बाद भी मानकविहीन सड़कों के निर्माण की खानापूर्ति कर सरकारी पैसे की बन्दरबांट हो रही है। विभाग में भ्रष्टाचार का आलम यह है कि लाखों के बजट से बनने वाले दुमदुमा-सरपतहां सम्पर्क मार्ग में घटिया सामग्री प्रयुक्त की जा रही है। जहां मानक के विपरीत निर्माण कार्य देखकर ग्रामीण आक्रोशित हो गये और मौके पर पहुंचकर विरोध प्रदर्शन करते हुए निर्माण कार्य स्थगित करा दिये। ग्रामीणों ने बताया कि सड़क निर्माण में प्रयुक्त सामग्री घटिया किस्म की होने के साथ केवल खानापूर्ति की जा रही है। निर्माणाधीन सड़क पर वाहन चलने को कौन कहे ग्रामीणों के हाथ लगाते ही सड़क की सामग्री उखड़कर हाथ में आ जा रही है। इस दौरान प्रधान प्रति. संजीव सिंह, अखिलेश सिंह, साधू प्रजापति, इरशाद, कल्लू रजक आदि मौजूद रहे।Jaunpur : ग्रामीणों ने सड़क निर्माण कार्य रोककर किया विरोध
byटीम संचार सेतु
-
0
Post a Comment