​Jaunpur : मॉडल प्रतियोगिता में दीपिका गिरि प्रथम

  • 39 मॉडल सहित 70 बच्चों ने किया प्रतिभाग
  • विजयी छात्र-छात्राओं को प्रबन्धक ने किया पुरस्कृत
सिरकोनी, जौनपुर। जफराबाद क्षेत्र में संचालित श्री केपी पाण्डेय इण्टर कालेज में बुधवार को आयोजित मॉडल प्रतियोगिता में कक्षा 10 की छात्रा दीपिका गिरि के मॉडल का दबदबा रहा। दीपिका ने हाइड्रो इलेक्ट्रिक डैम पर अपना माडल बनाया था जो लोगों को काफी पसन्द आया। कालेज प्रांगण में आयोजित विज्ञान माडल प्रतियोगिता में सीनियर वर्ग के कुल 70 छात्र-छात्राओं ने अपने कुल 39 मॉडल के साथ प्रतिभाग किया। ज्यूरी कमेटी की टीम के सदस्य रितेश चौबे, सनाउल्लाह, नितीन कुमार, शुभम दूबे, रीता मौर्य ने सभी छात्र-छात्राओं के मॉडल को परखने के बाद अपना निर्णय दिया। इसमें दीपिका गिरि को उनके मॉडल हाइड्रो इलेक्ट्रिक डैम के लिये प्रथम घोषित किया गया। इसके अलावा खुशी विश्वकर्मा व आमरीन को प्रकृति सुन्दरता के लिये द्वितीय स्थान, पल्लवी जायसवाल को मानव संरचना के लिये तृतीय स्थान घोषित किया। सभी विजयी बच्चों को प्रबन्धक संजीव पाण्डेय ने पुरस्कृत किया। शेष 10 प्रतियोगियों को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। इस अवसर पर  प्रधानाचार्य जितेन्द्र कुमार, मंगलेश कुमार, उमांशकर, संतोष बरनवाल, एमपी यादव, वागीश चन्द्र उपाध्याय, ज्ञान कुंवर मिश्रा सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post