Jaunpur : सात दिवसीय संगीतमय भागवत कथा का हुआ आगाज

  • कथा के माध्यम से मनाया गया महाविद्यालय का वार्षिकोत्सव
राकेश शर्मा
खेतासराय, जौनपुर।
स्थानीय कस्बा के उत्तरी छोर पर स्थित आदर्श भारती महाविद्यालय के वार्षिकोत्सव पर बुधवार को सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का भव्य शुभारंभ हुआ जिसमें यजमान प्रबधंक अनिल उपाध्याय रहे। कथा वाचक अखिलेश चन्द्र मिश्र रहे। कथा का शुभारंभ वेद मंत्रों के उच्चारण, दीप प्रज्वलन के साथ शुभारंभ हुआ।
इस मौके पर कथा वाचक अखिलेश चन्द्र मिश्र ने श्रद्धालुओं को श्रीमद्भागवत कथा के महत्व और उसकी आध्यात्मिक गहराइयों से परिचित कराया। कथा का पहला दिन भगवान श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं, उनके जन्म और माखन चोरी की घटनाओं पर केंद्रित रहा। कथा वाचक की संगीतमय शैली और भावपूर्ण व्याख्यान ने उपस्थित श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। कथा के दौरान बीच-बीच में संगीतमय भक्ति गीतों पर श्रद्धालुओं को भाव—विभोर कर दिया।
संगीत और कथाओं के मेल ने कथा को और भी अधिक रोचक और आध्यात्मिक बना दिया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित हुए। आयोजन स्थल को भव्य तरीके से सजाया गया था और श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद और जलपान की व्यवस्था की गई। कथा प्रतिदिन दोपहर 12 से लेकर 3 बजे शाम तक चलेगी। श्रद्धालु इस आध्यात्मिक आयोजन का लाभ उठाकर भगवान श्रीकृष्ण के जीवन और उनके दिव्य उपदेशों को आत्मसात कर सकते है। इस अवसर पर प्राचार्य विनय सिंह, प्रधानाचार्या सुनीता मिश्रा, विभा पाण्डेय, आर.सी. विश्वकर्मा, डॉ. धर्मराज पाण्डेय समेत तमाम लोग उपस्थित रहे।


0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post