​Jaunpur : फार्मर रजिस्ट्री कार्य का डीएम ने किया निरीक्षण

बदलापुर के ग्राम पंचायत देनुआ में चल रहा था कार्य
जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र के द्वारा विकासखण्ड बदलापुर के ग्राम पंचायत देनुआ के पंचायत भवन में चल रहे फार्मर रजिस्ट्री कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी ने तहसीलदार, लेखपाल, पंचायत सहायक सहित संबंधित समस्त को निर्देशित किया कि उक्त ग्राम के समस्त किसानों का फार्मर रजिस्ट्री अनिवार्य रूप से कर दिया जाये। उन्होंने निर्देश दिया कि किसानों को फॉर्मर रजिस्ट्री के संबंध जागरूक करें। तहसीलदार बदलापुर को निर्देश दिया गया कि उक्त ग्राम पंचायत में चल रहे फार्मर रजिस्ट्री की प्रगति की स्थिति के सम्बन्ध में अवगत कराएं।
इस दौरान ग्रामीणों से संवाद करते हुए उन्होंने 70 वर्ष से अधिक आयु के लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाने के निर्देश दिए तथा पात्र व्यक्तियों के राशन कार्ड ऑनलाइन करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कल भी कैंप लगाकर किसानों का ई केवाईसी कराया जाए तथा फार्मर रजिस्ट्री की जाए। इस अवसर पर तहसीलदार, खंड विकास अधिकारी, सहायक विकास अधिकारी सहित ग्रामवासी उपस्थित रहे।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post