​Jaunpur : दुर्घटना में बाइक सवार दो युवकों की हुई मौत

सुइथाकला, जौनपुर। सरपतहां थाना क्षेत्र के सुइथाकला नहर की पुलिया के पास अनियन्त्रित बाइक पुलिया से टकरा गयी जिससे दो बाइक सवार युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई में जुट गई। घटना बीती रात लगभग साढ़े 8 बजे की है। जानकारी के अनुसार जनपद के बदलापुर थाना क्षेत्र स्थित बटाऊबीर निवासी निहाल मिश्रा 24 वर्ष पुत्र पप्पू मिश्रा सुइथाकला गांव में अपने सम्बन्धी के यहां जन्मदिन में सम्मिलित होने आये थे। उनके यहां से निहाल स्थानीय निवासी विशाल गौड़ 25 वर्ष पुत्र नीहू को लेकर रूधौली बाजार जा रहे थे कि उक्त स्थान पर बाइक अनियन्त्रित होकर पुलिया से टकरा गयी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों नहर में जा गिरे। आनन-फानन में स्थानीय लोग पुलिस को सूचना देने के साथ ही दोनों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुइथाकला ले गये जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। मौके पर मौजूद पुलिस शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई में जुट गयी। दोनों युवकों के मौत की खबर मिलते हीं परिवार में कोहराम मच गया।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post