Jaunpur : ​पड़ोसियों ने एडवोकेट को पिला दिया जहरीला पदार्थ, मौत

  • मृत्यु पूर्व एडवोकेट के द्वारा प्रसारित वीडियो वायरल
  • एसएसआई सहित 7 के खिलाफ हत्या का आरोप
शिवशंकर दुबे
खुटहन, जौनपुर।
खुटहन गांव में भूमि विवाद को लेकर मनबढ़ पड़ोसियों के द्वारा हिस्सेदार एडवोकेट मनोज सिंह की सरेराह जमकर पिटाई किए जाने से घटना के तीसरे दिन उनकी वाराणसी में मौत हो गई।  मृत्यु पूर्व युवा अधिवक्ता का जहर पिलाने के आरोप का बीडीओ प्रसारित होते ही पुलिस प्रशासन के हाथ-पाव फूल गए। घटना के तीसरे दिन एडवोकेट का बीएचयू में उपचार के दौरान मौत हो गई। प्रसारित बीडीओ घटना वाले दिन का बताया जाता है। जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन चौकन्ना हो गया। गांव में 3 थानों की पुलिस तैनात कर दी गई। मौके पर एसपी सिटी अरविंद वर्मा, क्षेत्राधिकारी अजीत सिंह चौहान, एसडीएम शाहगंज राजेश चौरसिया पहुंच स्थित का जायजा लिया। प्रसारित बीडीओ में एडवोकेट ने थाने के एक एसएसआई सहित 7 लोगों को मौत का जिम्मेदार बताया है। पुलिस ने बीडीओ के आधार पर दो को हिरासत में ले लिया है।
बताते हैं कि गांव निवासी व दीवानी न्यायालय में प्रैक्टिस कर रहे 44 वर्षीय एडवोकेट मनोज सिंह का पड़ोसियों से बाग की भूमि को लेकर विवाद चला आ रहा था। गत 23 दिसंबर को पुलिस बल की मौजूदगी में राजस्व टीम के द्वारा सीमांकन कराया गया। उक्त भूमि में आधा दर्जन से अधिक शेयरदार हैं। उसमें एक हिस्सेदार मृत एडवोकेट की गैरमौजूदगी में अन्य हिस्सेदारों ने एक समझौता कर पूर्व तरफ लगभग 12 फिट चौड़ा रास्ता निकालने का फैसला किया गया। जानकारी होने पर मौके पर पहुंचे अधिवक्ता ने खुद की अनुपस्थिति में लिए गए फैसले का विरोध कर दिया जिससे नाराज होकर पड़ोसी सांवले सिंह, ऋतिक सिंह, अजय, नीरज, पंकज, युवराज सिंह ने उन्हें गांव वालों के सामने ही लात घूसों से पीटना शुरू कर दिया। मनोज वहां से भागकर अपनी जान बचाई।
दूसरे दिन 24 दिसंबर की सुबह वे घटना की तहरीर देने थाने पर जा रहे थे कि सब्जी मंडी के पास उक्त मनबढ़ों ने उन्हें रोक लात घूसों से जमकर पीटाई कर दिया। मौके पर जुटे लोगों ने बीच बचाव कर उन्हें बचाया। घायल अवस्था में उन्होंने घर फोन कर आप बीती बताते हुए कहा कि वह उपचार के लिए जिला चिकित्सालय जा रहे हैं। पड़ोसियों ने पिटाई के बाद उन्हें जबरन जहरीला पदार्थ पिला दिया है। वह बाइक से जिला मुख्यालय जा रहे थे कि उन्हें उल्टी शुरू हो गई। गभिरन बाजार स्थित एक पेट्रोल पंप पर वह बेहोश होकर गिर गये। वहां पहुंचे स्वजन उन्हें उपचार के लिए जिला चिकित्सालय ले गए। हालत गंभीर देख उन्हें बीएचयू वाराणसी भेज दिया गया जहां गुरुवार को उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। मृत्यु पूर्व उनके द्वारा प्रसारित बीडीओ में वह साफ-साफ उक्त आरोपितों का नाम लेकर पिटाई के बाद जबरन जहर पिलाने का आरोप लगा रहे हैं। इसके अलावा थाने पर तैनात एक एसएसआई पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं। खबर लिखे जाने तक वाराणसी से शव घर नहीं पहुंचा था।

  • मां के बुढ़ापे की छिनी लाठी तो पत्नी का उजड़ा संसार
खुटहन, जौनपुर। खुटहन गांव में अधिवक्ता मनोज सिंह की हत्या से जहां बूढ़ी हो चुकी मां के बुढ़ापे की लाठी छिन गई। वहीं विधवा हुई पत्नी की पूरी दुनिया ही उजड़ गयी। जवानी की दहलीज पर चंद कदम आगे बढ़ अभी अपनी जिम्मेदारियों का सही से एहसास भी न कर पाने वाले पुत्र के सिर से पिता की मौत ने मानो आसमान ही हटा दिया हो। स्वजनों के रोने बिलखने से पूरा माहौल गमगीन हो गया। घटना से स्वजनों के आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। पत्नी संगीता सिंह और 19 वर्षीय पुत्र शुभम सिंह शव के साथ वाराणसी में पीएम के लिए मौजूद हैं। वृद्ध हो चुकी मृतक की माता व अन्य स्वजनों के करुण क्रंदन से गांव में शोक की लहर छा गई।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post