​Jaunpur : इन सीटू फसल अवशेष प्रबंधन के संबंध में छात्रों को दी गई जानकारी

विनय सिंह
चंदवक, जौनपुर। श्री गणेश राय पीजी कॉलेज डोभी में कृषि संकाय में कार्यक्रम आयोजित कर छात्र छात्राओं को इन सीटू फसल अवशेष प्रबंधन के संबंध आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कुमारगंज फैजाबाद द्वारा संचालित कृषि विज्ञान केंद्र अमिहित के वैज्ञानिकों द्वारा स्लोगन, निबंध, पोस्टर एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई।
कार्यक्रम में प्राचार्य प्रो. प्रवीण कुमार सिंह ने छात्र-छात्राओं को फसल अवशेष प्रबंधन, पर्यावरण संरक्षण के संबंध में विस्तार से बताया। विज्ञान केंद्र के प्रभारी अधिकारी डॉ. आरके सिंह द्वारा इन सीटू फसल अवशेष प्रबंधन के विविध तकनीकों व उसके लाभदायक परिणामों पर विशेष प्रकाश डाला। नोडल अधिकारी ई. वरुण कुमार व डॉ. अमित कुमार ने फसल अवशेष प्रबंधन के प्रभावी उपायों, पर्यावरण प्रदूषण सहित अन्य उपायों पर प्रकाश डाला। प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागियों को प्राचार्य ने पुरस्कृत किया। इस अवसर पर डॉ. राजेश कुमार सिंह, डॉ. नेहाल खान, डॉ. राकेश सिंह, बृजेश कुमार सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post