Jaunpur : ​दबंगों ने जमीनी रंजिश में एक परिवार के सदस्यों को पीटा

इजहार हुसैन
जफराबाद, जौनपुर। लाइनबाजार के कुड़वा परियावा गांव में दबंगों ने जमीनी विवाद को लेकर एक परिवार के सदस्यों को जमकर मारा पीटा। मारपीट में 4 लोग घायल हो गये। घायलों में दो महिलाएं हैं। बताते हैं कि उक्त गांव निवासी गौरव उर्फ गौरी विश्वकर्मा पुत्र वीरेंदर विश्वकर्मा से गांव के अमित सिंह से जमीनी विवाद है। गौरव ने आरोप लगाया कि उसी विवाद को लेकर अमित सिंह, अर्पित सिंह पुत्रगण रामप्रकाश सिंह, मोनू सिंह पुत्र श्रीप्रकाश सिंह, विजय सिंह पुत्र स्वर्गीय श्रीराम सिंह, निवासी कुड़वा परियावा व बबलू यादव पुत्र श्रीराम यादव, तेजबहादुर यादव पुत्र राजधारी यादव, राहुल यादव पुत्र सुबास यादव निवासी दानीपुर ने परिवार के लोगों को जमकर मारा पीटा। साथ ही धमकी भी दिया। मारपीट में वीरेंदर तथा उसकी पत्नी सविता विश्वकर्मा, पुत्री कुमकुम विश्वकर्मा, पुत्र अजय विश्वकर्मा को चोट आयी। वीरेंदर की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post