Jaunpur : ​गांव में खुली बैठक कर कोटेदार का हुआ चयन

शिवशंकर दुबे
खुटहन, जौनपुर। काजी शाहपुर गांव में मंगलवार को सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान के संचालन को लेकर पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में खुली बैठक का आयोजन किया गया जिसमें ग्रामीणों का सर्वाधिक खुला समर्थन हासिल कर अंगद कुमार को कोटेदार के पद पर चुन लिया गया। एडीओ पंचायत राम अवध राम की मौजूदगी में गांव के प्राथमिक विद्यालय पर खुली बैठक का आयोजन किया गया जिसमें तीन लोगों ने दावेदारी किया। सभी प्रत्याशी अपने-अपने समर्थकों संग अलग-अलग गुटों में बैठाए गये। गणना में अंगद कुमार को 288, श्रीमती प्रीतम को 192 तथा अनिल को मात्र 13 लोगों का समर्थन मिला। एडीओ पंचायत ने अंगद कुमार को 96 मत से विजयी घोषित कर दिया। इस मौके पर अमर बहादुर यादव, नेहा गौतम, कृष्ण कुमार यादव, रवि यादव, दीपक यादव, विनय चौरसिया, दीपक पाल संदीप यादव सहित पुलिस टीम मौजूद रही।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post