Jaunpur : वेब सीरीज क्यूबिकल्स ने आदर्श को दिलाई नई पहचान


 

जौनपुर। जनपद स्थित महराजगंज क्षेत्र के एक छोटे से गांव बिझवट में जन्मे आदर्श जौनपुरी ने अपने सपनों को सच कर दिखाया। किसान परिवार में पले-बढ़े आदर्श ने दिल्ली में बैंक की नौकरी करते हुए अपनी लेखनी को धार दी। कवि सम्मेलनों और शायरों के बीच रहते हुए उनकी लेखन यात्रा शुरू हुई। बैंक की नौकरी छोड़कर जब उन्होंने मुंबई का रुख किया, तो यह फैसला उनके लिए आसान नहीं था लेकिन मेहनत और लगन से उन्होंने यह साबित कर दिया कि सपनों को पूरा करने के लिए जुनून ही सबसे बड़ी कुंजी है। बीते 20 दिसंबर को सोनी लाइव पर रिलीज हुई टीवीएफ की वेब सीरीज 'क्यूबिकल्स' के चौथे सीजन ने आदर्श को नई पहचान दिलाई। यह उनके करियर की पहली ओटीटी सीरीज है जिसे बतौर लेखक आदर्श ने लिखा। उनके गांव से लेकर पूरे जिले में इस ख़बर से ख़ुशी का माहौल है।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post