Jaunpur : ​देश की तरक्की में सहकारिता का योगदान महत्वपूर्ण: सीमा द्विवेदी

नवगठित बीपैक्स, डेयरी व मत्स्य सहकारी समितियों का हुआ शुभारंभ
जौनपुर। जनपद में बुधवार को नवगठित बीपैक्स, डेयरी तथा मत्स्य सहकारी समितियों का शुभारंभ कार्यक्रम कलेक्ट्रेट प्रेक्षागृह में हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सांसद राज्यसभा श्रीमती सीमा द्विवेदी ने कहा कि नये बीपैक्स का गठन भविष्य के लिए शुभ संकेत है। स्वतंत्रता के बाद देश की तरक्की में सहकारिता का योगदान महत्वपूर्ण रहा है। नई समितियों के गठन से सहकार से समृद्धि योजना को बल मिलेगा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला सहकारी बैंक जौनपुर के चेयरमैन तथा पूर्व विधायक कुंवर वीरेंद्र प्रताप सिंह ने जौनपुर में सहकारिता आंदोलन के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि सहकारिता ग्रामीण भारत की प्राणवायु है। सहकारिता के बगैर कृषि और ग्रामीण क्षेत्र की कल्पना भी नहीं की जा सकती। कार्यक्रम में प्रतिभागियों को नई दिल्ली में केन्द्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में 10 हजार बीपैक्स के शुभारंभ के कार्यक्रम को भी सीधे प्रसारण के रूप में दिखाया गया। कार्यक्रम में जनपद की नवगठित बीपैक्स, प्राथमिक दुग्ध समितियों और मत्स्य समितियों को मुख्य अतिथि सांसद राज्यसभा श्रीमती सीमा द्विवेदी और चेयरमैन अरविंद कुंवर वीरेंद्र प्रताप सिंह द्वारा निबंधन प्रमाणपत्र प्रदान किए गए।
विशिष्ट अतिथि सुधाकर उपाध्याय अध्यक्ष केन्द्रीय उपभोक्ता भंडार ने कहा कि सहकार से समृद्धि योजना अंतर्गत सहकारी समितिया जन औषधि, सीएससी, दुग्ध कलेक्शन सेंटर, पेट्रोल पंप और गैस गोदाम का भी कार्य कर रही है जिससे समितियो की और उनसे जुड़े किसानों की आय में कई गुना वृद्धि हुई है। संचालन करते हुए एडीओ बक्शा ब्रह्मजीत सिंह ने किया। कार्यक्रम में सहायक आयुक्त जौनपुर अमित कुमार पांडेय, सचिव जिला सहकारी बैंक वरूण यादव, सुधाकर उपाध्याय अध्यक्ष केन्द्रीय उपभोक्ता भंडार, धनंजय सिंह अध्यक्ष डीसीडीएफ जौनपुर, डायरेक्टर भूमि विकास बैंक डा अंजना श्रीवास्तव, कैलाश सिंह जिलाध्यक्ष सचिव यूनियन, बीपैक्स सचिव, जनप्रतिनिधिगण तथा क्षेत्रीय किसान उपस्थित रहे।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post