Jaunpur : दो लाख रंगदारी मांगने के आरोपित पर केस दर्ज

शिवशंकर दुबे
खुटहन, जौनपुर। खानपुर गांव निवासी युवक के फोन पर धमकी देने तथा दो लाख रंगदारी मांगे जाने के मामले में नामजद किए गए आरोपित के खिलाफ पुलिस ने विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। आरोपित की तलाश सरगर्मी से की जा रही है। बताते हैं कि गांव निवासी अनिल यादव का आरोप है कि एक सप्ताह पूर्व उसकी मोबाइल पर एक व्यक्ति के द्वारा फोन आया। उसने धमकी देते हुए दो लाख रुपयों की मांग किया है। पैसा न देने पर जान से मार डालने की धमकी भी दी गई है। आरोप लगाया कि यह रंगदारी बदलापुर क्षेत्र के बड़ेरी गांव निवासी अजय यादव द्वारा मांगी जा रही है जिसके आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post