नि:शुल्क स्वास्थ शिविर में 287 मरीज लाभान्वित
श्याम चंद्र यादव
खेतासराय, जौनपुर। क्षेत्र के मानीकलां में मंगलवार को अहमदी मेमोरियल शिफा हॉस्पिटल की तरफ से फ्री मेडिकल चेकअप शिविर का आयोजन किया गया। शिविर सुबह 9 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक चलता रहा। शिविर में हृदय, चेस्ट एवं डायबिटीज रोग विशेषज्ञ डीएनबी, एमडी, डॉ. मोहम्मद चाँद बागवान, स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. सना अब्दुल्ला व डॉ. यसीरा अली एमबीबीएस, एमएस द्वारा शिविर में मरीजों का उपचार किया गया। विभिन्न रोगों की जांच कर मरीजों को परामर्श दिया। इस आयोजन में ब्लड प्रेशर, शुगर, ईसीजी, ब्लड टेस्ट आदि की सेवाएं नि:शुल्क प्रदान की गईं। शिविर में शाम तक लगभग 287 मरीजों का उपचार हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए डॉ. मोहम्मद चाँद बागवान ने कहा कि स्वास्थ्य हमारी सबसे बड़ी पूंजी है और इस तरह के शिविर स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाने और लोगों को उचित परामर्श देने का एक शानदार प्रयास हैं। अंत में शिविर में आये हुए डॉक्टरों की टीम समेत आगंतुकों का अहमदी मेमोरियल शिफा हॉस्पिटल के संचालक आयोजक डॉ. मो. अकमल ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर मो. तालिब, अब्दुर्रहमान, अम्बुज यादव, संतोष कुमार, महेन्द्र कुमार, शशिकला प्रजापति आदि मौजूद रहे।
श्याम चंद्र यादव
खेतासराय, जौनपुर। क्षेत्र के मानीकलां में मंगलवार को अहमदी मेमोरियल शिफा हॉस्पिटल की तरफ से फ्री मेडिकल चेकअप शिविर का आयोजन किया गया। शिविर सुबह 9 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक चलता रहा। शिविर में हृदय, चेस्ट एवं डायबिटीज रोग विशेषज्ञ डीएनबी, एमडी, डॉ. मोहम्मद चाँद बागवान, स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. सना अब्दुल्ला व डॉ. यसीरा अली एमबीबीएस, एमएस द्वारा शिविर में मरीजों का उपचार किया गया। विभिन्न रोगों की जांच कर मरीजों को परामर्श दिया। इस आयोजन में ब्लड प्रेशर, शुगर, ईसीजी, ब्लड टेस्ट आदि की सेवाएं नि:शुल्क प्रदान की गईं। शिविर में शाम तक लगभग 287 मरीजों का उपचार हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए डॉ. मोहम्मद चाँद बागवान ने कहा कि स्वास्थ्य हमारी सबसे बड़ी पूंजी है और इस तरह के शिविर स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाने और लोगों को उचित परामर्श देने का एक शानदार प्रयास हैं। अंत में शिविर में आये हुए डॉक्टरों की टीम समेत आगंतुकों का अहमदी मेमोरियल शिफा हॉस्पिटल के संचालक आयोजक डॉ. मो. अकमल ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर मो. तालिब, अब्दुर्रहमान, अम्बुज यादव, संतोष कुमार, महेन्द्र कुमार, शशिकला प्रजापति आदि मौजूद रहे।
Post a Comment