​Jaunpur : मफलर के सहारे फांसी लगाकर युवक ने की आत्महत्या

सिरकोनी, जौनपुर। जफराबाद थाना क्षेत्र के रत्तीपुर गांव के एक बगीचे में युवक का बुधवार की सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटकता शव मिलने से हड़कम्प मच गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गई। सूत्रों के अनुसार धर्मेंद्र यादव 32 वर्ष पुत्र स्व0 महेश यादव निवासी मोहिद्दीनपुर का शव बुधवार की सुबह घर से कुछ दूर पर एक बगीचे में आम के पेड़ पर लटकता मिला। गांव के एक व्यक्ति द्वारा शौच के लिए जा रहा था। उसने देखा तो शोर मचाना शुरू कर दिया। शोर सुनकर गांव के लोग इकट्ठा हो गये जिन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दिया। सूचना मिलते ही जफराबाद थाना प्रभारी जय प्रकाश यादव मयफोर्स मौके पर पहुंच गये और जांच-पड़ताल में जुट गये। बताया गया कि मृतक धर्मेंद्र यादव की शादी 2018 में मड़ियाहूं थाना क्षेत्र के मखदुमपुर गांव में हुई थी। मृतक के पास 5 साल का लड़का भी है। इस विषय पर थाना प्रभारी जय प्रकाश यादव ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। जांच पड़ताल भी की जा रही है।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post