शेर बहादुर यादव
सिकरारा, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के गोविंद बल्लभ पंत पीजी कॉलेज प्रतापगंज में गुरुवार को प्रथम पाली में बीए प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा देने आए परीक्षार्थी की बाइक चोरी हो गई। बताते चलें कि सतीश यादव निवासी टेकरी उक्त विद्यालय में प्रथम पाली की परीक्षा दे रहे थे। परीक्षा देकर बाहर निकले तो उनकी बाइक गायब थी। इधर-उधर खोजबीन करने के बाद बाइक नहीं मिली तो उनके द्वारा विद्यालय प्रशासन को इसकी सूचना दी गई तो विद्यालय प्रशासन द्वारा ग्राउंड में लगे सीसीटीवी कैमरा चेक किया गया तो उसमें एक लड़के द्वारा उनकी मोटरसाइकिल चुरा कर ले जाया जा रहा है। इसकी लिखित सूचना व कैमरे का सीसीटीवी फुटेज उनके द्वारा स्थानीय थाने पर दे दिया गया है। सवाल यह उठता है कि जिस समय परीक्षा चलती है उसे समय फालतू लोग विद्यालय में कैसे प्रवेश कर गए? यह सुरक्षा व्यवस्था पर एक सवालिया निशान खड़ा हो रहा है। इसे विद्यालय प्रशासन की घोर लापरवाही मानी जा रही है।Jaunpur : परीक्षार्थी की मोटरसाइकिल चोरी
byटीम संचार सेतु
-
0
Post a Comment