​Mumbai : नवकुंभ द्वारा दत्त जयंती पर राष्ट्रीय कवि सम्मेलन संपन्न

ठाणे। नवकुंभ साहित्यिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक राष्ट्रीय संस्थान के तत्वावधान में 7 एवं 8 दिसंबर 2024 को दत्त जयंती के शुभ अवसर पर आनलाइन राष्ट्रीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया।जिसकी अध्यक्षता संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल कुमार राही ने किया तथा आयोजन राष्ट्रीय उप सचिव सीमा नयन,संरक्षिका ममता राजपूत हीर,सचिव धीरेन्द्र वर्मा धीर,उप सचिव योगेश बहुगुणा योगी,उपाध्यक्ष प्रीतम श्रावस्तवी,कोषाध्यक्ष दिवाकर सिंह प्रबल,संयोजिका नूतन सिंह कनक,सह संयोजिका ममता सिंह अनिका ने किया।संस्था के राष्ट्रीय मिडिया प्रभारी विनय शर्मा दीप ने बताया कि मंच का संचालन सीमा नयन, योगेश बहुगुणा योगी एवं विनय शर्मा दीप ने किया।आमंत्रित साहित्यकारों में पश्चिम मुंबई से डॉ शशिकला पटेल, दिल्ली से शोभना कर्ण, मुंबई से अवधेश मासूम वैरागी नाचीज़,युवा साहित्यकार पवन तिवारी,उमेश मिश्रा प्रभाकर ने अपने खूबसूरत प्रस्तुति से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।अंत में संचालक ने उपस्थित सभी अतिथि साहित्यकारों एवं श्रोता साहित्यकारों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आभार व्यक्त किया।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post