झारखंड की युवती बनारस के एक होटल से कूदी, हालत गंभीर। Sanchar Setu

दीक्षांत समारोह में शामिल होने के लिए होटल में रुकी थी मित्र के साथ।




वाराणसी। रामकटोरा के होटल एसवी ग्रैंड की तीसरी मंजिल से बृहस्पतिवार की रात एक युवती ने छलांग लगा दी। सिर, रीढ़ की हड्डी और कमर पर गंभीर चोट लगने के कारण उसे बीएचयू ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों ने युवती की हालत नाजुक बताई है। युवती के साथ कमरे में ठहरा दोस्त चेतगंज थाने की पुलिस की हिरासत में है। छलांग लगाने से पहले युवती का विवाद उसके दोस्त से मोबाइल पर बातचीत को लेकर हुआ था।बांदा की रहने वाली प्रियंका कुमारी (22) झारखंड के धनबाद के बबेरू में परिजनों के साथ रहती है। धनबाद के ही इमामबाड़ा भट्ट मोहल्ले का फुरकान (23) है। प्रियंका और फुरकान 13 दिसंबर को होटल एसवी ग्रैंड में तीसरी मंजिल पर कमरा नंबर 309 में ठहरे। ट्रेन का टिकट कंफर्म न होने की बात कहकर दोनों कमरे की बुकिंग बढ़ाते रहे। बृहस्पतिवार की शाम पांच बजे कमरे में ही फुरकान की मोबाइल फोन पर बातचीत को लेकर प्रियंका से कहासुनी हुई। इसके बाद कमरे की खिड़की से प्रियंका ने नीचे छलांग लगा दी। वह होटल की बाउंड्री वाॅल पर और फिर जमीन पर गिरी। आनन-फानन होटल प्रबंधन ने चेतगंज थाने की पुलिस को सूचना दी। पुलिस प्रियंका को लेकर मंडलीय अस्पताल गई। डॉक्टर ने उसे ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया। एसीपी चेतगंज गौरव कुमार ने बताया कि युवती के पिता को सूचना दी गई है। वह धनबाद से बनारस के लिए रवाना हो गए हैं। युवती की हालत गंभीर है। युवती और युवक का मोबाइल पुलिस के कब्जे में है। युवक से पूछताछ की जा रही है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। फुरकान से पूछताछ में सामने आया कि प्रियंका ने बीएचयू से संबद्ध कमच्छा के वसंत कन्या महाविद्यालय से स्नातक की पढ़ाई की थी। इसी हफ्ते संपन्न दीक्षांत समारोह में वह डिग्री लेने आई थी। प्रियंका को उसके पिता बनारस छोड़ कर गए थे। उसी ट्रेन से फुरकान भी आया था। प्रियंका के पिता के जाने के बाद होटल में दोनों ने कमरा लिया।प्रियंका के पिता सेवानिवृत्त सैन्य कर्मी हैं और वह 20 साल से धनबाद में परिवार के साथ रहते हैं। पुलिस ने इस एंगल पर भी जांच की कि प्रियंका खुद नीचे कूदी थी या फिर धक्का देकर गिराई गई थी। इसे लेकर डीसीपी काशी जोन गौरव बंसवाल ने कहा कि हमारी फील्ड यूनिट ने कमरे का मुआयना किया है। फिलहाल यही समझ में आया है कि युवती खुद ही कूदी थी।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post